- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- गाजियाबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट...
फैक्ट चेक: गाजियाबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट करती हुई महिला की सालों पुरानी वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
- कर्नाटक के नाम पर गाजियाबाद की वीडियो वायरल
- मुस्लिम महिला ने पुलिस वाले को मारा- दावा
- रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
'Ahuja Ved' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो एक अक्टूबर को अपने अकाउंट पर शेयर करके लिखा- कर्नाटक न्यूज! कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक में पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानो ने उनकी पिटाई की। यह सीधे कानून को चुनौती है। यह विडियो बताता है कि आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा, कौन देश चलायेगा, और सबका भविष्य क्या होगा। कडवा सच यह है कि देश को बाहर से कहीं अधिक अन्दर से बहुत ज्यादा खतरा है।
'_kattarhindu_samrajya' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करके लिखा-कर्नाटक न्यूज। पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानो ने उनकी पिटाई की । यह सीधे कानून को चुनौती है । यह विडियो बताता है कि आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा, कौन देश चलायेगा और सबका भविष्य क्या होगा । कडवा सच यह है कि देश को बाहर से कहीं अधिक अन्दर से बहुत ज्यादा खतरा है । सावधान व जागृत रहा एकत्र यायला सुरुवात करा हिंदूनों।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने रिवर्स सर्च किया। जिसके बाद हमें 'Bareilly Police' का एक्स पोस्ट मिला जिसमें इसी घटना से जुड़ी जानकारी दी गई थी। 21 जून 2021 को अपलोड किए गए इस पोस्ट के मुताबिक, यह घटना गाजियाबाद की बताई जा रही है।
उक्त वीडियो की जांच के क्रम में वीडियो लगभग दो वर्ष पुराना है, जो गाजियाबाद जिले से सम्बन्धित है । जिसमें गाजियाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है ।
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 21, 2021
तोड़ा और सर्च करने पर हमें POLICE 'COMMISSIONERATE GHAZIABAD' नाम का एक्स हैंडल मिला जहां वायरल वीडियो की सच्चाई के बारे में बताया गया है। 27 अगस्त 2018 के इस पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कर्नाटक की नहीं बल्कि गाजियाबाद की है। इससे एक बात तो यहीं साफ हो जाती है कि वायरल क्लिप हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला की बैंक कर्मी ने नोक-झोक हुई जिसके बाद बैंक कर्मी ने पुलिस को बुलाया। साथ ही, इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया।
#Ghaziabadpolice ~ सोशल मीडिया पर वायरल थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की वीडियो जिसमे 'पुलिसकर्मी के साथ महिला/युवक द्वारा बदतमीजी/मारपीट' की जा रही है। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए @SspGhaziabad की वीडियो बाईट। @dgpup @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut @upcoprahul pic.twitter.com/TTZ0xuOXxm
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) August 27, 2018
Created On :   6 Oct 2024 2:53 PM IST